- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी का चुनावी गणित:...
यूपी का चुनावी गणित: लोकसभा- बस्ती (Basti) का पूरा विश्लेषण
विशाल पाण्डेय
यूपी का चुनावी गणित विशाल विश्लेषण
बस्ती लोकसभा सीट कुर्मी और ब्राह्मण बाहुल्य सीट है. ये दोनों वोट ही निर्णायक भूमिका में होते हैं, यही तय करते हैं हार जीत किसकी होगी. हालाँकि ये दोनों वोट अधिकतर एक दूसरे के विपरीत दिशा में ही दिखाई पड़ते हैं.
लोकसभा- बस्ती (Basti)
कुल मतदाता- 18,45,223 (बढ़ोतरी संभव)
कुल विधानसभा- 5
मौजूदा सांसद- BJP
2019 चुनाव के नतीजे- (कुल मतदान- 57.15%)
1.BSP+SP- 4,40,808
2.BJP- 4,71,162
3.Cong- 86,920
4.SBSP- 11,971
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हरीश द्विवेदी ने बस्ती लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की.
2022 विधानसभा चुनाव में बस्ती लोकसभा के नतीजे-
1.SP- 4,19,883
2.BJP- 3,91,533
3.BSP- 2,10,332
2019 के लोकसभा चुनाव में बस्ती लोकसभा सीट पर बीजेपी की जीत हुई है. बीजेपी ने बस्ती लोकसभा सीट 30,354 वोटों से जीती. जबकि सपा और बसपा का गठबंधन था. इस गठबंधन के बावजूद भी #बीजेपी ने इस सीट पर जीत हासिल की. 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP को 4,71,162 वोट मिले.
लेकिन 2022 के विधानसभा #चुनाव के आँकड़ों के मुताबिक़ बस्ती लोकसभा सीट पर बीजेपी को 3,91,533 वोट मिले. यानि 2019 के मुक़ाबले 2022 में इस लोकसभा क्षेत्र में 79,629 वोट #कम मिले. लेकिन BJP इस सीट पर मात्र 28,350 वोटों से ही पीछे है.
हालाँकि लोकसभा और विधानसभा का चुनावी पैटर्न अलग होता है.
वहीं समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन उम्मीदवार को 2019 के लोकसभा चुनाव में 4,40,808 वोट मिले थे. सपा-बसपा गठबंधन बस्ती लोकसभा सीट पर चुनाव हार गया था.
लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के अनुसार बस्ती लोकसभा सीट पर #सपा को अकेले 4,19,883 वोट मिले. सपा बस्ती लोकसभा सीट पर बीजेपी से मात्र 28,350 वोटों से आगे है. बस्ती सीट पर सपा के वोट बैंक में बढ़ोतरी की मुख्य वजह बेस वोट के साथ कुर्मी वोट बैंक का जुड़ना है.
BSP को 2022 के विधानसभा चुनाव में बस्ती लोकसभा सीट पर 2,10,332 वोट मिले. इस सीट पर BSP अपना मूल वोट पाने में कामयाब दिखाई दी.
2019 लोकसभा चुनाव में #कांग्रेस को बस्ती लोकसभा सीट पर 86,920 वोट मिले थे. लेकिन ये वोट कांग्रेस से ज़्यादा संबंधित प्रत्याशी के थे, जो सपा से बग़ावत कर कांग्रेस से चुनाव लड़े थे. 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत बहुत बुरी रही है.
बस्ती लोकसभा सीट कुर्मी और ब्राह्मण बाहुल्य सीट है. ये दोनों वोट ही निर्णायक भूमिका में होते हैं, यही तय करते हैं हार जीत किसकी होगी. हालाँकि ये दोनों वोट अधिकतर एक दूसरे के विपरीत दिशा में ही दिखाई पड़ते हैं.
वहीं क्षत्रिय, दलित, यादव और मुस्लिम वोटों की संख्या भी अच्छी ख़ासी है.
2024 लोकसभा चुनाव में भी मुख्य मुक़ाबला सपा और बीजेपी के बीच ही होगा.
2022 के विधानसभा चुनाव में बस्ती लोकसभा सीट की 5 विधानसभा सीटों में से 4 सीटों पर #SP और 1 सीट पर #BJP की जीत हुई.
1.हर्रैया- (SP- 69,871), (BJP- 88,200), (BSP- 55,697)
2.कप्तानगंज- (SP- 94,273), (BJP- 70,094), (BSP- 40,381)
3.रूधौली- (SP- 86,360), (BJP- 71,134), (BSP- 37,618)
4.बस्ती सदर- (SP- 86,029), (BJP- 84,250), (BSP- 36,429)
5.महादेवा- (SP- 83,350), (BJP- 77,855), (BSP- 40,207)
नोट- लोकसभा चुनाव तक प्रतिदिन हर #यूपी की हर लोकसभा सीट का आकलन आपको यहाँ पर मिलेगा. आपके सुझाव आमंत्रित हैं, कोई त्रुटि हो तो ज़रूर बताएँ उसमें सुधार किया जाएगा.
इन्हे भी पढिए