- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- भदोही
- /
- एक 20 वर्षीय युवती से...
एक 20 वर्षीय युवती से छेड़खानी पूछताछ को पहुंचा पिता तो की मारपीट ,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
भदोही जनपद में तीन मनबढ़ युवको ने एक 20 वर्षीय युवती से छेड़खानी की। जब युवती का पिता मनबढ़ युवको के पास इसकी पूछताछ को पहुंचा तो मनबढ़ युवको ने युवती और उसके पिता से मारपीट की है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।
भदोही कोतवाली क्षेत्र के नई बाजार में चाय बेचकर 20 वर्षीय युवती अपनी दुकान की तरफ आ रही थी। उसी दौरान वहां मौजूद तीन युवकों ने उसपर छींटाकसी किया। युवती ने जब अपने पिता को इसकी जानकारी दी तो पिता लेकर युवको से पूछताछ के लिए उनके पास पहुंचा। जहां तीनो मनबढ़ युवको ने युवती और उसके पिता से मारपीट की है
इस घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है । मामले में पुलिस ने तीनों आरोपी युवक इत्साम, फोकाली और अयाद अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। यह घटना बीते एक सितंबर की है जिसमे दो सितंबर को पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।