भदोही

भदोही : चौरी के एक मकान में तेज धमाका, कई लोगों की मौत की संभावना

Special Coverage News
23 Feb 2019 2:01 PM IST
भदोही : चौरी के एक मकान में तेज धमाका, कई लोगों की मौत की संभावना
x

घनश्यामदास

भदोही। जिले के चौरी थाना अन्तर्गत रोटहां में एक बड़े मकान में तेज धमाका हो गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि मकान पूरी तरह धाराशायी हो गया। जिसका मलबा भदोही-वाराणसी मार्ग पर पूरी तरह जा बिखरा।


मौके पर जिला प्रशासन पहुंच गया है। इस हादसे में कई लोगों के मौत होने की आशंका है। मलबे के साथ मानव अंग भी सड़क पर बिखरे हैं। भारी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई है। शुरूआती दौर में घटना का कारण अभी पता नहीं चल सका है।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मौके पर पहुंची पुलिस ने 4 शव को निकालकर अन्यत्र कहीं भेजा है। इस हादसे में कितनी मौत हुई है। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है।

Next Story