Archived

यूपी : रेप के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार

Arun Mishra
23 May 2018 10:33 AM IST
यूपी : रेप के आरोप में बीजेपी नेता गिरफ्तार
x
ये मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के सिगरा इलाके का है। पीड़िता भी भदोही जिले की रहने वाली है।
भदोही : उत्तरप्रदेश में बीजेपी नेता को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बीजेपी नेता का नाम कन्हैयालाल मिश्र है, जो भदोही के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। ये मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के सिगरा इलाके का है। पीड़िता भी भदोही जिले की रहने वाली है।
सिगरा पुलिस से के मुताबिक कन्हैयालाल मिश्र ने सिगरा थानाक्षेत्र स्थित एक होटल में एक युवती को बुलाया था। यह होटल भी एक बीजेपी पार्षद का बताया जा रहा है। पीड़िता के अनुसार उसे रेलवे के एक बड़े अधिकारी से मुलाकात करने के बहाने बुलाया गया था। पीड़िता जैसे ही होटल के कमरे में दाखिल हुई, आरोपी ने उसे दबोच लिया और रेप करने लगा। पीड़िता ने उसकी इस हरकत पर शोर मचाना शुरू किया और चंगुल से निकल 100 नंबर डायल कर दिया।
इस बीच होटल में रुके अन्य गेस्ट भी बाहर आ गए, उन लोगों ने भी पुलिस को घटना की सूचना दी।
Next Story