Archived

बीजेपी के बड़े नेता का ऐलान, पीएम मोदी यहाँ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

बीजेपी के बड़े नेता का ऐलान,  पीएम मोदी यहाँ से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
x

भदोही: नवनियुक्त भारतीय जनता पार्टी काशी प्रान्त अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव भदोही जनपद पहुचें. महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बयान देते हुए 2019 में काशी प्रान्त की सभी 14 सीटें जीतेंगे.


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से ही चुनाव लड़ेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वांचल तेजी से प्रगति कर रहा है. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. बीजेपी ने सबका साथ सबका विकास करने का वादा किया था. हम देश को आगे ले जाने का काम कर रहें है. भ्रष्टाचारियों को इस सरकार में कोई जगह नहीं मिलती है उनके हिस्से में जेल आती है.


बता दें कि बीजेपी ने अभी जल्द ही काशी प्रान्त का अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव को नियुक्त किया है. श्रीवास्तव अब पूरे काशी प्रान्त में घूम घूम कर बीजेपी की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का काम करेंगें.

Next Story