- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- भदोही
- /
- यूपी का चुनावी गणित:...
यूपी का चुनावी गणित: लोकसभा- भदोही (Bhadohi) का चुनावी विश्लेषण, किस दल की के है हैसियत!
उत्तर प्रदेश के वाराणसी , मिरजापुर और प्रयागराज जिले की सीमा से सटी भदोही लोकसभा क्षेत्र ब्राह्मण और बिन्द बाहुल्य माना जाता है। इस लोकसभा की बात करें तो प्रयागराज ज़िले की भी दो विधानसभा सीटें आती हैं. प्रतापपुर और हंडिया विधानसभा भदोही लोकसभा सीट का हिस्सा है. जबकि बाकी की तीन विधानसभा सीटें भदोही जिले की विधानसभा है।
लोकसभा- #भदोही (#Bhadohi)
कुल मतदाता- 19,42,514 (बढ़ोतरी संभव)
कुल विधानसभा- 5
मौजूदा सांसद- BJP
2019 चुनाव के नतीजे (कुल मतदान- 53.51%)
1.BSP+SP- 4,66,414
2.BJP- 5,10,029
3.Cong- 25,604
बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव में भदोही सीट से 43,615 वोटों से जीत दर्ज की-
2022 के विधानसभा चुनाव में भदोही लोकसभा के नतीजे-
1.SP- 4,41,856
2.BJP- 4,24,050
3.BSP- 1,68,713
#BJP को 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 5,10,029 वोट हासिल किए थे. वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव में #बीजेपी को 4,24,050 वोट मिले.
इस प्रकार 2019 के मुक़ाबले 2022 के चुनाव में भदोही #लोकसभा में बीजेपी का 85,979 #वोट कम हुआ है.
2019 के लोकसभा चुनाव में #BSP और #SP के संयुक्त प्रत्याशी को 4,66,414 वोट मिले थे. तब #सपा और #बसपा का गठबंधन था.
वहीं 2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक़ भदोही लोकसभा में #SP को 4,41,857 वोट मिले. इस सीट पर #सपा मात्र 17,806 वोटों से बीजेपी से आगे है.
जबकि 2022 के विधानसभा चुनाव में #बीएसपी को अकेले इस लोकसभा सीट पर 1,68,713 वोट मिले.
हालाँकि #लोकसभा और #विधानसभा चुनाव के पैटर्न, मुद्दे और चेहरे अलग होते हैं. इसलिए वोटों में उतार चढ़ाव साफ़ देखा जा सकता है.
2024 के लोकसभा चुनाव में भी भदोही लोकसभा सीट पर मुख्य मुक़ाबला बीजेपी और सपा के बीच ही होगा. भदोही लोकसभा सीट #ब्राह्मण और #बिंद बाहुल्य मानी जाती है.
भदोही लोकसभा सीट में #प्रयागराज ज़िले की भी दो विधानसभा सीटें आती हैं. #प्रतापपुर और #हंडिया विधानसभा भदोही लोकसभा सीट का हिस्सा है.
भदोही लोकसभा की 5 विधानसभा सीटों में से 2022 के विधानसभा चुनाव में 2 सीटों पर बीजेपी और 3 सीटों पर सपा आगे रही.
1.#प्रतापपुर- (SP- 91,142), (BJP- 80,186), (BSP- 34,912)
2.#हंडिया- (SP- 84,417), (BJP- 80,874), (BSP- 33,877)
3.#भदोही- (SP- 1,07,038), (BJP- 95,853), (BSP- 40,758)
4.#ज्ञानपुर- (SP- 67,215), (BJP- 73,446), (BSP- 30,753), (Vijay Mishra- 34,985)
5.#औराई- (SP- 92,044), (BJP- 93,691), (BSP- 28,413)
नोट- लोकसभा चुनाव तक प्रतिदिन हर यूपी की हर लोकसभा सीट का आकलन आपको यहाँ पर मिलेगा. आपके सुझाव आमंत्रित हैं, कोई त्रुटि हो तो ज़रूर बताएँ उसमें सुधार किया जाएगा.