उत्तर प्रदेश

परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर बड़ी कार्रवाई, 5 शिक्षकों के वेतन रुके, दो हेडमास्टर ससपेंड

Sakshi
23 March 2022 2:26 PM GMT
परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर बड़ी कार्रवाई, 5 शिक्षकों के वेतन रुके, दो हेडमास्टर ससपेंड
x
नौ स्कूलों के निरीक्षण में पांच शिक्षकों का वेतन रोकते हुए एक हेड मास्टर को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है....

उत्तर प्रदेश में बेसिक स्कूलों की परीक्षाओं का हाल देखने निकले बीएसए का सच से सामना हो गया। उत्तर प्रदेश के स्कूलों में खामियां देखकर बीएसए का पारा चढ़ गया। नौ स्कूलों के निरीक्षण में पांच शिक्षकों का वेतन रोकते हुए एक हेड मास्टर को बीएसए ने सस्पेंड कर दिया है। गड़बड़ियां पाए जाने पर तत्काल दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए हैं। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी जगदीशपुर की जांच रिपोर्ट के आधार पर एक अन्य हेड मास्टर को सस्पेंड किया गया है और एक शिक्षिका का वेतन रोका गया है।

बता दें कि आज बुधवार को बीएसए डा. अरविंद कुमार पाठक सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय रामपुर कुड़वा पहुंचे। यहां अतिरिक्त कक्ष की फर्श टूटी हुई मिली। यह अतिरिक्त कक्ष प्रधानाध्यापक दिनेश नरायण द्वारा बनवाया गया था। बीएसए ने प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाते हुए 15 दिन के भीतर अतिरिक्त कक्ष की फर्श सही कराने के निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में उनके वेतन से वसूली किए जाने की चेतावनी भी दी है। इसके पश्चात उन्होंने ब्लॉक बहादुरपुर के कासिमपुर प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण किया। यहां अमित व आनंद सहायक अध्यापक दो दिन से अनुपस्थित थे। इनका दो दिनों का वेतन रोक दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरे हाकिम बहादुरपुर में स्थिति ठीकठाक रही। प्राथमिक विद्यालय भदेहरा बहादुरपुर के निरीक्षण में हेड मास्टर अर्जुन मौर्या द्वारा विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण एमडीएम का निर्माण नहीं कराया जा रहा था। जिस पर उन्हें गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय पीढ़ी में हेड मास्टर अर्चना द्वारा एमडीएम गुणवत्तापूर्ण नहीं बनवाया गया था। खेल के सामान का क्रय नहीं किया गया था और विद्यालय की रंगाई पुताई भी ठीक से नहीं कराई गई थी। कंपोजिट ग्रांट का दुरुपयोग करने के कारण उनका वेतन रोकते हुए खेल का सामान क्रय किए जाने तथा कंपोजिट ग्रांट से विद्यालय की रंगाई पुताई कराए जाने के निर्देश दिए गए।

मिली जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय पीढ़ी में बीएसए ने पाया कि हेड मास्टर रवि प्रकाश द्वारा लगातार दो वर्षों में कंपोजिट ग्रांट निकाली गई है लेकिन हैंड वॉश यूनिट का निर्माण नहीं कराया गया है। जिस पर बीएसए ने नाराजगी जाहिर करते हुए उनका अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया है और हैंडवाशिंग यूनिट का निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। बहादुरपुर ब्लाक के सूबेदार द्वितीय विद्यालय के निरीक्षण में हेड मास्टर इंसाफ रजा खान बिना बताए कई दिनों से गायब थे। लगातार अनुपस्थित रहने के कारण इंसाफ रजा खान को निलंबित कर दिया गया।

बताया गया कि शिक्षिका वर्तिका यादव लगातार तीन दिनों से गायब मिलीं। उनका वेतन रोका गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय केसरिया सलेमपुर में एमडीएम गुणवत्तापूर्ण नहीं बन रहा था एवं खेल के सामान का क्रय नहीं किया गया था। हेड मास्टर द्वारा गैस चूल्हे की बजाय लकड़ी पर खाना बनवाया।

बीएसए डा. अरविंद कुमार पाठक ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी जगदीशपुर की आख्या के आधार पर प्राथमिक विद्यालय आलमपुर के प्रधानाध्यापक रमाकांत श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है और विद्यालय की सहायक अध्यापिका अंजली सिंह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।

Sakshi

Sakshi

    Next Story