बिजनौर

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार को बताया बेकार, सरकार को ललकारा

Special Coverage News
19 Nov 2018 5:00 PM IST
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार को बताया बेकार, सरकार को ललकारा
x

बिजनौर: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर ने आज बिजनौर मे एक जनसभा को सम्बोधित किया जिसमे केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर शब्द भेदी बाड़ चलाये और केंद्र सरकार की नीतियों को जनता के लिए गलत करार दिया l

आज चंद्रशेखर ने बिजनौर की जनसभा मे केंद्र सरकार पर जमकर अपनी भड़ास निकाली कहा कि जिस प्रकार जनता का उत्पीड़न ये सरकार कर रही वो बर्दास्त नहीं होगा जिस प्रकार सरकार नयी स्कीम लाकर जनता को बरग़ला रही है समय आने पर जनता सरकार बदल देगी ये भी कहा कि हमें आपका साथ चाहिए हम ये लड़ाई पूरे देश मे लेकर जायेगे l

चंद्रशेखर ने कहा कि 1दिसंबर से मुजफ्फरनगर से आंदोलन शुरू होकर पूरे देश मे आंदोलन शुरू होगा जिसमे हम बताएँगे कि ये भाजपा और संघ के लोग मिलकर देश को गुमराह कर रहे है l इसके साथ उन्होंने अपने कार्यकर्ता और जनता से कहा कि गुलामी बर्दास्त नहीं होंगी और आने वाले समय मे इस बीजेपी सरकार को जनता उखाड़ फेकेगीl पिछड़ा वर्ग और गरीबो के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि इन सभी के साथ अभी भी दलित कार्ड खेला जा रहा है l इन्हे इनका अधिकार आज भी नहीं मिल रहा है और मुस्लिमों को ये सरकार बिलकुल कमजोर ना समझें ये भीम आर्मी इनके साथ है l

Next Story