बिजनौर

चोरी करते पकड़े गये चोर की मौत

Shiv Kumar Mishra
6 March 2022 3:34 AM
चोरी करते पकड़े गये चोर की मौत
x

फैसल खान/बिजनौर: बीती रात घर मे हुई चोरी के इल्जाम में रंगे हाथ पकड़े गए चोर की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद म्रतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम हॉउस पर जमकर हंगामे बाजी करते हुए पुलिस की बर्बरता के शिकार होने का आरोप लगाया है तो वही इस पूरे मामले में एसपी ने नशे की हालत में होने की वजह से इलाज के दौरान मौत होने की बात कही है।

गोरतलब है कि बिजनौर के नजीबाबाद इलाके का रहने वाला सुनील कुमार बीती रात प्रधान के घर पर चोरी कर रहा था कि इसी दौरान सुनील चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर 112 पीआरवी को फोन करके पुलिस के हवाले कर दिया था हालत नाजुक देखते हुए पुलिस ने आरोपी चोर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर इलाज के दौरान सुनील ने दम तोड़ दिया।इधर म्रतक के परिजनों ने पुलिस पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाते हुए नजीबाबाद थाने की पुलिस पर मौत का जिम्मेदार ठहराया है ।

म्रतक के परिजनों ने बिजनौर जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हॉउस पर जमकर हंगामे बाजी कर गुस्से का इज़हार किया कही कोई अनहोनी न हो इसी डर से पुलिस को पीएम हॉउस पर भारी फोर्स भी तैनात करनी पड़ी।हालांकि इस पूरे मामले में एसपी का कहना है कि सुनील प्रधान के घर मे चोरी कर रहा था इससे पहले भी वो चोरी के इल्जाम में जेल जा चुका है ।प्रधान के फोन करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चोर को हिरासत में लेकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।पकड़ा गया सुनील नशे की हालत में था।

Next Story