- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- बिजनौर सड़क हादसे में...
फैसल खान
बिजनौर। सड़क हादसे में छोटा हाथी और ट्रक की टक्कर में छोटा हाथी चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटा हाथी में सवार करीब 12 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं।वही सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए नूरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। सभी घायलों के घर वालों को पुलिस ने इस हादसे की सूचना दे दी है।
देहरादून से शाहजहांपुर जा रहे एक छोटा हाथी को नूरपुर थाना क्षेत्र के गोवहार रोड के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। इस टक्कर में छोटा हाथी चला रहे चालक अरशद की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि इस छोटा हाथी में सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सीएससी नूरपुर में भर्ती कराया गया।
इस घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार होने में कामयाब हो गया है।पुलिस ने मृतक चालक के पिता की तहरीर पर आरोपी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक अरशद के शव का पंचनामा भरकर शव को जिला अस्पताल बिजनौर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।