बिजनौर

बिजनौर : पुलिस पर हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार

Shiv Kumar Mishra
2 March 2020 5:08 PM IST
बिजनौर : पुलिस पर हमला करने वाले पांच आरोपी गिरफ्तार
x

फैसल खान बिजनौर

होली के त्यौहार को लेकर पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीती देर रात शराब माफियाओं द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया गया था। इस हमले में प्रभारी निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आई हैं। इस हमले में पुलिस ने अवैध रूप से शराब का कारोबार करने वाले व पुलिस पर हमला करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया है।

एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि बढ़ापुर थाना क्षेत्र के चाहड़वाला क्षेत्र में होली के त्यौहार को देखते हुए अवैध शराब का कारोबार करने वाले बलविंदर के यहां पुलिस ने बीती देर रात छापा मारा था। इस छापेमारी के दौरान बलविंदर व उसके अन्य साथियों द्वारा पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया गया था।

इस हमले में पुलिस के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार,उप निरीक्षक मनोज कुमार,कांस्टेबल हेमंत कुमार, कांस्टेबल महेश कुमार व कांस्टेबल शिवकुमार को गंभीर चोटें आई थी। पुलिस ने रात में दबिश देकर पुलिस पर हमला करने वाले आरोपी बलविंद्र जज सिंह, काला सिंह, सुखविंदर कौर व मिन्द्रों बाई को पकड़ लिया है।वहीं पुलिस ने घटनास्थल से 35 लीटर अवैध शराब घटना में प्रयुक्त तीन सरिया व लाठी और डंडे बरामद किए हैं।पुलिस पर हमला करने वाले अन्य लोगों की भी पुलिस द्वारा तलाश जारी है।

Next Story