- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- बिजनौर एसपी दिनेश सिंह...
बिजनौर एसपी दिनेश सिंह को हुआ ब्रैन हेमरेज, कार्यवाहक एसपी बने प्रभाकर चौधरी
बिजनौर: बिजनौर जिले के एसपी दिनेश सिंह की शाम को टहलते समय अचानक गिर गए। उस समय आवास पर मौजूद स्टाफ ने तत्काल बिजनौर अस्पताल ले गए जहां हालत को गंभीर देखते हुए उन्हे तत्काल मेरठ रेफ़र किया गया। मेरठ में भी उनकी तबीयत को देखते हुए तत्काल नोएडा रिम्स अस्पताल में रेफ़र कर दिया है। फिलहाल उनकी हालत चिंताजनक बताई गई है।
आईपीएस दिनेश कुमार सिंह 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी है। उनकी पत्नी आईपीएस सुधा सिंह इस समय महोबा जिले की पुलिस कप्तान है। बुधवार को अचानक शाम को टहलते समय अचानक ब्रैन हेमरेज हो गया । उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई। अब उन्हे बिजनौर से मेरठ और मेरठ से नोएडा रेफ़र किया गया है। फिलहाल उनका इलाज किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने चूंकि बिजनौर जिले के एसपी की तबीयत बिगड़ने पर उनकी जगह पर पीएसी के कमांडेंट 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रभाकर चौधरी को भेज दिया गया है। यह नियुक्ति अस्थाई तौर पर की गई है। जब तक उनकी तबीयत ठीक नहीं होती है तब तक उनकी जगह पर प्रभाकर चौधरी बिजनौर जिले की कप्तानी संभालेंगे। डीजीपी ने तत्काल उन्हें चार्ज लेने के लिए बिजनौर रवाना कर दिया है।