- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- शादी समारोह में पानी...
शादी समारोह में पानी को लेकर हुए विवाद में फेंका खुलता खौलता हुआ तेल और फिर हुआ ये हाल
बिजनौर में एक शादी समारोह में पानी को लेकर हुए विवाद में 4 लोगों ने एक युवक पर गर्म तेल फेंक दिया जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। जुलसे युवक को उपचार के लिए जिलाअस्पताल में भर्ती कराया गया है जंहा उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
दरअसल बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला चारबाग निवासी फैजान गत 24 नवंबर को किसी शादी समारोह में शामिल होने गया था। बताया जा रहा है कि शादी समारोह में फैजान और फैसल में पानी को लेकर आपस मे विवाद हो गया।
आरोप है कि फैसल ने अपने परिवार के साथ मिलकर फैजान पर गर्म तेल डाल दिया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन में झुलसे युवक फैजान को परिजनो द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जिसको प्रार्थमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया गया जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाने में तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रही है। आज पीड़ित परिवार ने पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
फैसल खान बिजनौर