- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- बिजनौर में सिपाही की...
फैसल खान
बिजनौर के हल्दौर थाने में तैनात कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार की बीती रात सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई जिसके कारण परिवार में कोहराम मच गया और मुकेश के चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई। कॉन्स्टेबल मुकेश की मौत की खबर से हर एक आंख नम है।
दरअसल हम आपको बता दे की बिजनौर के हल्दौर थाने मे तैनात मुकेश कुमार कॉन्स्टेबल को बीती रात ड्यूटी जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे मुकेश कुमार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मुकेश की मौत से पूरे पुलिस महकमे मे शोक की लहर दौड़ गई और जैसे ही मुकेश की मौत की खबर उनके चाहने वालों को मिली तो हर आंखें नम हो गई।
आपको बता दे की कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार एक ईमानदार और दयालु व्यक्ति थे,, और उनका हर एक व्यक्ति के प्रति प्यार था बता दे की कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार 2018 बैच के सिपाही थे जिनकी पहेली पिस्टिंग 2019 मे शेरकोट थाने मे हुई थी और मुकेश शेरकोट थाने मे करीब 3 वर्ष तक तैनात रहे जिसके बाद उनका ट्रांसफर हल्दौर के लिए हो गया था।
मुकेश एक इमानदार और साफ सुथरी छवि के सिपाही थे कॉन्स्टेबल मुकेश की अभी शादी भी नही हुई थी मुकेश के बड़े भाई इंडियन आर्मी में कार्यरत है। फिलहल मुकेश की मौत से उनके चाहने वालों मे शोक की लहर है और परिवार मे मातम छाया हुआ है।