बिजनौर

NIA अफसर डिप्टी एसपी व उनकी पत्नी की हत्या पर कोर्ट का फैसला, मुनीर व रय्यान को माना दोषी

Shiv Kumar Mishra
20 May 2022 6:40 PM IST
NIA अफसर डिप्टी एसपी व उनकी पत्नी की हत्या पर कोर्ट का फैसला, मुनीर व रय्यान को माना दोषी
x

बिजनौर: एक ऐसा दुर्दांत अपराधी जिसने अपने साथी के साथ मिलकर साथ 2016 में एनआईए के डिप्टी एसपी व उनकी पत्नी को ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर मौत के घाट उतार दिया था वो भी महज़ पुरानी रंजिश को लेकर कई सालों से जेल में बंद मुनीर व रय्यान को बिजनौर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम के जज डॉक्टर विजय कुमार तालियान ने डबल मर्डर में दोनों को दोषी माना है ऐसे में कल सजा का ऐलान किया जाएगा।।

गौरतलब है कि एनआईए के डिप्टी एसपी तंजील अहमद व उनकी पत्नी फरजाना अपने पैतृक गांव बिजनौर के सहसपुर में 2/ 3 अप्रैल 2016 की मध्य रात्रि को अपने रिश्तेदारों के यहां से कार में सवार होकर शादी समारोह से वापस अपने घर की ओर आ रहे थे कि इसी दौरान मुख्य आरोपी मुनीर व उसके चार साथियों ने कार को रुकवा कर पति पत्नी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थी एनआईए के अफसर तंजील अहमद की तो मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि उनकी पत्नी फरजाना की मुरादाबाद के अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी ।

दरअसल शुरुआती पुलिस जांच में डबल मर्डर के मुख्य आरोपी मुनीर व उसके साथी रय्यान ,तंज़ीम,मोहम्मद जैनी,व रिजवान को पुलिस ने दोषी मानकर पांचों को जेल भेज दिया था हालांकि adj5 कोर्ट के जज डॉक्टर विजय कुमार तालियान ने कोर्ट में साक्ष्य के अभाव में आरोपित मोहम्मद जैनी, तंज़ीम रिजवान को बरी कर दिया जबकि मुख्य आरोपी मुनीर व रय्यान को डबल मर्डर का दोषी माना है दोनों आरोपियों को सजा का फैसला 21 मई यानी कल सुनाया जाएगा।

एसपी के मुताबिक मुख्य आरोपी मुनीर व रय्यान अपराधी किस्म के अन्तराजिय गिरोह गैंग के लीडर है ये अभियुक्त अन्तराजिय माफिया के तौर पर शासन स्तर से नम्बर वन से चिन्हित है इनके खिलाफ 35 मुकदमे दर्ज हैं दिल्ली से लेकर यूपी तक संगीन धाराओं में केस दर्ज है माननीय न्यायालय ने मुख्य आरोपी मुनीर व रय्यान को डबल मर्डर में दोषी माना है कल सजा का ऐलान किया जाएगा ।

फैसल खान की रिपोर्ट

Next Story