- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- बेइज्जती से परेशान...
बेइज्जती से परेशान होकर छात्र ने गोली मारकर कर दी थी साथी छात्र की हत्या
एक ऐसा सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है जिसमें दिनदहाड़े BBA के छात्र की उसके ही सहपाठी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला था वो भी महज इसलिए कि मृतक शामिक कॉलेज में छात्र-छात्राओं के सामने रोहन नाम के छात्र की अक्सर बेइज्जती करता था इसी बेइज्जती का बदला लेने के लिए रोहन ने अपने साथी यश चौधरी के साथ मिलकर प्री प्लानिंग हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला कई दिन से फरार दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि 23 नवंबर को दुपहर 3:40 मिनट पर कृष्णा कॉलेज बिजनौर में बीबीए का छात्र शामिक अपनी सहपाठी के साथ कॉलेज से पढ़कर घर की और जा रहा था कि कॉलेज की कुछ कदम की दूरी पर बाईक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने दिन दहाड़े शामिक की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे।सीसीटीवी फुटेज से दोनों कातिलों की पहचान रोहन व यश चौधरी के रूप में हुई।पिछले तीन दिनों से पुलिस की कई टीमें दोनों आरोपियों की धरपकड़ के लिए ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी।
बीती रात कही दूर भागने की फिराक में दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया साथ ही तमंचा व ज़िंदा कारतूस भी बरामद हुए है।पकड़े गए दोनों आरोपियों से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो रोहन छात्र ने बताया कि मृतक शामिक अक्सर कॉलेज में छात्र छात्राओं के सामने किसी न किसी बात पर बेज़्ज़ती करता था इसी बात से क्षुब्ध होकर अपने दोस्त यश चौधरी के साथ मिलकर प्री प्लानिग हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला हालांकि पुलिस अभी भी कई पहलुओं से जाँच पड़ताल कर रही है।रोहन व यश को पुलिस ने गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है।
क्या था मामला
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर थाना कोतवाली शहर के नूरपुर रोड कृष्णा कॉलेज का है जहां आज दिनदहाड़े उस वक्त हड़कंप मच गया। जब बी बी ए फर्स्ट ईयर का छात्र सामिक उम्र 20 जो कि झालू के पीरयादगान मोहल्ला का रहने वाला है।आज कॉलेज से निकल कर अपने घर जा रहा था जैसे ही वह कालेज से कुछ दूरी पर पहुंचा। तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी हत्या कर बदमाश मौके से फरार हो गए।दिनदहाड़े हुई हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया सूचना पर भारी पुलिस फ्रोस के साथ आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।