- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- बिजनौर के चांदपुर में...
बिजनौर
बिजनौर के चांदपुर में बुखार का कहर, एक मौत से मचा पूरे गाँव में हड़कंप
Shiv Kumar Mishra
27 Oct 2022 10:40 PM IST
x
बिजनौर के चांदपुर में बुखार का कहर देखने को मिल रहा है गांव सैंदवार में बुखार से एक वृद्ध महिला की मौत हो गई जिससे गांव में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं गांव में 35 से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित हैं। बुखार से बीमार मरीजों की जांच कराने पर प्लेटलेट्स कम आ रही है। जिससे मरीजों में डेंगू होने की आशंका सता रही है।
मगर जांच में डेंगू की रिपोर्ट निगेटिव आ रही है अगर बात करे ज़िलें की तो 3 मरीज फिलहाल डेंगू के बताये जा रहे है डाक्टरो का कहना है मच्छरदानी का इस्तेमाल करे गंदा पानी जमा नहीं होने दे 2 3 दिन बुखार आने पर तुरंत जाँच कर नजदीक अस्पताल मे दिखाए लापरवाही बिलकुल न बरतें।
Next Story