बिजनौर

वन कर्मियों ने बडे धूमधाम से मनाया हाथी जन्मदिन ।

Desk Editor
2 Aug 2022 6:18 PM IST
वन कर्मियों ने बडे धूमधाम से मनाया हाथी जन्मदिन ।
x
वन कर्मियों ने बडे धूमधाम से मनाया हाथी जन्मदिन ।

वन विभाग के अफसर पिछले चार साल से सावन नाम के हाथी का हर साल धूमधाम से 2 अगस्त को जन्मदिन मनाते आ रहे है जन्म दिन के मौके पर वन विभाग ने बा क़ायदा स्पेशल फ्रूट केक सावन हाथी को खिलाकर जन्मदिन की खुशियां बटोरी वन विभाग की इस पहल से जंगल मे मौजूद हाथियों की कैंडिशन रख रखाव खाने पीने के काम भी आसानी से हो रहे है साथ ही मानसून पेट्रोलिंग के दौरान हाथियों की अहम भूमिका होती है जिन्हें इस्तेमाल में लाया जाता है ताकि अन्य जानवरों की आसानी से जान बचाई जा सके।हाथीसावण

यूपी उत्तराखंड की सीमा से सटा एलिफैंट कैम्प कालागढ़ कॉर्बेट टाईगर रिज़र्व ।इस कैंप में वन विभाग ने कर्नाटक से 9 जंगली हाथियों को बुलाया था इसी बीच एक हथिनी ने चार साल पहले हथिनी को जन्म दिया था वन विभाग के अफसरों ने हाथी का नाम पैदाइश के वक़्त सावन रखा था जिसे वन विभाग पिछले चार सालों से हाथी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम व शिद्दत के साथ मनाता आ रहा है चार वर्ष के पूरे हो चुके सावन हाथी के लिए वन विभाग ने स्पेशल फ्रूट का केक तय्यार कर सावन हाथी को खिलाया गया।वन विभाग के अफसरों का यह भी कहना है कि एलिफैंट कॉर्बेट टाईगर रिज़र्व में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है

खास तौर से प्रोटेक्शन मानसून पेट्रोलिंग के दौरान हाथियों को ही इस्तेमाल किया जाता है वन विभाग का पूरा ध्यान ज़ोर इस बात पर रहता है कि हाथियों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहे व मेंटिनेशन भी सही रहे।हर साल आज के जन्मदिन के विशेष मौके पर सभी हाथियों की कंडीशन दवा खाने पीने ठहरने के स्थान पर विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है।कैम्प में हाथियों के लिए कुछ इंस्ट्रूमेंट की ज़रूरत है कैम्प में जल्द स्ट्रुमेंट पूरे कर लिए जाएंगे।

Next Story