- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- यूपी के बिजनौर में...
फैसल खान/बिजनौर
पहाड़ो व मैदानी इलाकों में बेतहाशा हो रही बारिश की वजह से गंगा उफान पर है ऐसे में गंगा किनारे बसे सैकड़ो ग्रामीणों के सामने गंगा कटान का खतरा मंडरा रहा है लेकिन उसके बावजूद सिचाई विभाग का एक भी अधिकारी इनकी सुध नही लेने पहुंचा जबकि स्थानीय पुलिस ज़रूर इनकी निगरानी कर रही है।
वीओ :-ये तस्वीरे है बिजनौर के गौसपुर इलाके में मौजूद गंगा की जहाँ पर पहाड़ो व मैदानी इलाको में हो रही बारिश की वजह से गंगा उफान पर होने की वजह से कटान कर रही है जिसकी वजह से किसानों की खड़ी फसल गंगा में समा गई नल की बोरिंग भी गंगा में समा गई।
गंगा लगातार अपना कटान करते हुए गंगा किनारे बसे घरों की तरफ कटान कर रही है इतना सब कुछ होने के बावजूद सिंचाई विभाग के एक भी अफसर ने ग्रामीणों की सुध नही ली जबकि स्थानीय पुलिस आए दिन इनकी निगरानी करती दिखती है ग्रामीणों को हर रोज़ गंगा कटान का खतरा मंडराता नज़र आ रहा हैं।