बिजनौर

14 वर्षीय नाबालिग को जबरन गन्ने के खेत मे खींच ले गए, उसके बाद किया दोनों ने बारी बारी से युवती के साथ मुँह काला

Shiv Kumar Mishra
27 Jun 2021 10:17 AM IST
14 वर्षीय नाबालिग को जबरन गन्ने के खेत मे खींच ले गए, उसके बाद किया दोनों ने बारी बारी से युवती के साथ मुँह काला
x
बिजनौर में युवती के साथ बलात्कार

फैसल खान बिजनौर

जंगल मे काम कर रही नाबालिग युवती को पड़ोस के ही दो युवकों ने जबरन दबोच कर बारी बारी से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला जब इसकी शिकायत लेकर पीड़िता के परिवार वाले पुलिस चौकी पहुँचे तो उन्हें बिन कार्यवाही के दारोगा ने टाल कर बैरंग लौटा दिया जैसे ही इसकी भनक एसपी बिजनौर को लगी तो उन्होंनहे आनन फानन में केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश में पुलिस जुट गई है।

बिजनौर के स्योहारा के सहसपुर के जंगलों में एक नाबालिग युवती अपने पिता के साथ जंगल मे काम कर रही थी कि इसी दौरान पड़ोस के दो युवक ने पिता से पानी लाने को बोलकर बरगला दिया जिसे लेकर पिता पानी लेने चला गया जंगल मे अकेली 14 वर्षीय नाबालिग को जबरन दोनों युवक गन्ने के खेत मे खींचकर ले गए उसके बाद दोनों ने बारी बारी से युवती के साथ मुँह काला किया इसकी शिकायत जब पीड़िता ने सहसपुर चौकी की तो दारोगा ने पीड़िता के पिता को बैरंग लोटा दिया।

बिजनौर एसपी धर्मवीर सिंह को जैसे ही इसकी भनक लगी आनन फानन में पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरे की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

Next Story