बिजनौर

गार्ड की लापरवाही से चली गोली, गोली चलने से 5 लोग घायल

गार्ड की लापरवाही से चली गोली, गोली चलने से 5 लोग घायल
x

बिजनौर। बैंक में गार्ड की लापरवाही से बैंक में अफरा-तफरी तब मच गई जब शनिवार की सुबह जब बैंक खुला उस समय नरदेव सिंह उपरोक्त अपनी लाइसेन्सी बन्दूक की बैरल नीचे करके बन्दूक चैक कर रहा था। तभी अचानक गोली चलने से पास ही खडे 05 व्यक्तियो गोली फर्श से रिकोचिट होकर घुटने से नीचे छर्रे लगे उसमें हरफूल (60 वर्ष), वासु (19 वर्ष) सुन्दर सिंह (45 वर्ष), श्याम सिंह (45 वर्ष) ,नवीन चौधरी (30 वर्ष) को सभी का प्राथमिक उपचार करा दिया गया है।

बतादें कि यूपी के बिजनौर जिले के स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक में गार्ड की लापरवाही से गोली चल गई। गोली चलने पर उससे निकले छर्रे से 5 लोग घायल हो गए। पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया है। यूपी प्रथमा ग्रामीण बैंक में नरदेव सिंह (66 वर्ष) पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम अखेडा थाना नहटौर जनपद बिजनौर बैंक में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। इसके पास स्वंय की 12 बोर की लाइसेंन्सी बन्दूक है। उपरोक्त गार्ड परमवीर सिक्योरिटी गाजियाबाद का कर्मचारी है जो 17 जुलाई से बैंक पर तैनात किया गया था ।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story