बिजनौर

यूपी में गुलदार ने बच्चे को मार डाला

Shiv Kumar Mishra
29 Dec 2020 11:20 PM IST
यूपी में गुलदार ने बच्चे को मार डाला
x

वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से 13 वर्षीय मासूम बच्चे को रिहाहशी इलाके में घुसकर गुलदार ने घर के नल में पानी पीने के दौरान गुलदार ने हमला कर दिया और घसीटता हुआ बालक को पास के ईंख के खेत मे ले गया ।ग्रामीणों की चीख पुकार सुनकर काफी देर बाद गुलदार भागा लेकिन जब तक मासूम ने दम तोड़ दिया था।अचानक हुई गुलदार के हमले से मौत के बाद ग्रामीणों में वन विभाग की लापरवाही को लेकर काफी गुस्सा है।

बिजनौर के बढ़ापुर के ग्राम भोगपुर इलाके का रहने वाला महज़ 13 साल विशाल अपने घर में दोपहर के वक़्त नल से पानी पी रहा था की उसी दौरान घर मे घुसकर गुलदार ने बालक पर हमला कर दिया और पास के ईंख के खेत मे खींचकर विशाल को ले गया।हालांकि उस दौरान ग्रामीणों ने गुलदार से बालक को छुड़ाने के लिए काफी मशक्कत की लेकिन विशाल को न बचा सके ।

आनन फानन में घायल विशाल को सीएचसी ले जाया गया जहाँ पर सरकारी चिकित्सक ने बताया की बालक की पहले ही मौत हो चुकी थी।मृतक रिश्तेदार की माने तो पिछले काफी वक्त से गुलदार रिहायशी इलाके में दिखाई दे रहा था जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने वन विभाग से की थी लेकिन उसके बावजूद वन विभाग ने गुलदार को खदेड़ने व पकड़ने के कोई इंतेज़ाम नही किये जिसकी वजह से आज मासूम बच्चा गुलदार की चपेट में आने से मौत हो गई।बहरहाल वन विभाग की लापरवाही की वजह से पूरा गाँव गुस्से में है।

रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर

Next Story