- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- शमशान घाट में डेड बॉडी...
शमशान घाट में डेड बॉडी से काट लिया हाथ बाद में किया ये....
रिपोर्ट:-फैसल खान बिजनौर
एक ऐसा युवक जो बिजनौर गंगा बैराज शमशान घाट से डेड बॉडी का हाथ काट अपने घर ले जाकर अपनी पत्नी को दिखाने लगा जिसे देखकर पत्नी बेहोश हो गई होश आने पर पत्नी ने अपने पति की करतूत गांव वालों को बताई तब जाकर मौके पर पहुंची पुलिस नेआरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बिजनोर से सटा ये है टीकोंपुर गाँव जहाँ पर संजू नाम का शख्स इंसानी हाथ लेकर घर जाकर अपनी बीवी को जैसे ही दिखाता है वो बेहोश हो गई।होश आने पर संजू की पत्नी सुनीता ने ग्राम प्रधान से अपने पति की करतूत के बारे में बताया।ग्रामीणों ने पुलिस को पूरे मामले की सूचना देकर आरोपी संजू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।इलाके के लोगो की मानें तो संजू ने हाथ के धारदार हतियर से पीस भी बना रखे थे।
वही इस पूरे मामले में पुलिस का यही कहना है कि संजू नाम का आरोपी बिजनौर गंगा बैराज श्मशान घाट से डेड बॉडी का अवशेष यानी हाथ घर पर ले आया था उसे जला रहा था।पुलिस का कहना है कि आरोपी संजू मानसिक विशिप्त रोगी है ।अपने पिता को मारने के इल्जाम भी संजू जेल जा चुका है।सभी पहलुओं से जाँच पड़ताल की जा रही है ।वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।