बिजनौर

मुरादाबाद में पत्रकार की पिटाई से बिजनौर के पत्रकार नाराज, सीएम के नाम दिया ज्ञापन

Shiv Kumar Mishra
12 March 2021 8:14 AM GMT
मुरादाबाद में पत्रकार की पिटाई से बिजनौर के पत्रकार नाराज, सीएम के नाम दिया ज्ञापन
x

मुरादाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार की पिटाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसपी सिटी को दिया.

गुरुवार को मुरादाबाद में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा 3 दिन के सपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में शिरकत की गई थी इसी में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई गई थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा तीखे सवाल पूछने पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकार फरीद के साथ धक्का-मुक्की व मारपीट की गई. जिसकी जिस की ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए पत्रकारों पर हुए हमले पर कारवाही करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन बिजनौर एसपी सिटी को दिया.

जिस में मांग की गए कि आए दिन हो रहे पत्रकारों पर अत्याचार वह हमले पर अंकुश लगाया जाए पत्रकारों को पूरा सम्मान दिलाया जाए. तथा मुरादाबाद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संवादाता फरीद के साथ की गई मारपीट का संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही की जाए.

साथ ही पत्रकार फरीद को मुआवजा दिलाया जाए तथा उनको इंसाफ दिलाया जाए.भविष्य में पत्रकारों पर इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए. पत्रकारों को पूरा मान सम्मान दिलाया जाए. ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष विमल शर्मा, फैसल खान, फहीम अख्तर, तारिक शैख समेत कई पत्रकार मौजूद थे.

Next Story