- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- कलयुगी दादी समाज के...
कलयुगी दादी समाज के सामने उस हुई बेनक़ाब, पीट पीट कर पौते को मार डाला
फैसल खान/बिजनौर
एक ऐसी कलयुगी अधेड़ उम्र की दादी समाज के सामने उस वक़्त बेनक़ाब हुई जब दादी ने ही अपने ही आठ साल के बीमार पौते को कमरे में बंद करके गला दबाकर मासूम की जान ले ली पुलिस के अफसरों ने गहनता से जाँच पड़ताल की तो बात सच साबित हुई आखिरकार पुलिस ने क़ातिल दादी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
घर की चारपाई पर पड़ा ये है बिजनौर के सदर बाजार का रहने वाला आठ साल का समद जो अब इस दुनिया मे नही है।समद की दादी बुंदिया पर परिजनों व मृतक के छोटे भाई ने दादी पर गंभीर आरोप लगाए है।पत्थर दिल दादी बुंदिया पर आठ साल के मासूम बच्चे को घर मे कई कई दिन तक बन्द करने व खाना पीना न देना व मारपीट का आरोप लगा है।मारपिटाई व खाना न मिलने की वजह से परिवार वालो का कहना है कि बच्छे की इसी वजह से मौत हुई है।
घर मे मचे कोहराम के बाद जमा भीड़ ने पूरे मामले की जैसे ही पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंचे पुलिस के अफसरान भी घटनास्थल दौड़े ।मृतक बच्छे के पिता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है ।पुलिस बारीकी से पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है।दिल दहलाने वाली घटना के बाद हर कोई सदमे में है।इधर ज़माने से मुँह छिपाए आरोपी दादी बुंदिया अपने आप को बेकसूर बता रही है बल्कि लोगो को भी गुमराह कर रही है कि पोते की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान आठ साल के मासूम बच्छे की मौत हुई है।
बहरहाल जब इस पूरे मामले की बारीकी से जाँच पड़ताल की गई तो समाज के सामने बूंदिया दादी क़ातिल निकली पुलिस के अफसरों के मुताबिक आठ साल का समद बीमार चल रहा था बीमारी से पीछा छुड़ाने के चक्कर मे बूंदिया दादी ने अपने मासूम पोते की गला दबाकर हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला ।पुलिस के सामने गुनाह कबूल करने के बाद बूंदिया क़त्ल के इल्जाम में जेल की सलाखों के पीछे जा पहुँची।