- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- बिजनौर में सीओ की गाडी...
बिजनौर में सीओ की गाडी में मारी मारुति कार ने टक्कर, सीओ समेत चार पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल
पैदल मार्च कर लौट रहे नजीबाबाद सीओ व गाड़ी में सवार उनके दो हमराही को सामने से आ रही तेज रफ्तार मारुति ने टक्कर मार दी। हादसे में सीओ सहित तीन पुलिसकर्मी तथा टक्कर मारने वाला भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
आपको बता दें बिजनौर के नजीबाबाद सीओ गजेंद्र पाल सिंह तथा उनके दो हमराही सिपाही नजीबाबाद से पैदल मार्च कर बिजनौर लौट रहे थे। तभी रास्ते में हनुमंत पैदा चौकी के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार एक्सेंट कार ने टक्कर मार दी हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।
घटना में सीओ सहित 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिनको चौकी पर तैनात दरोगा अभिलाष प्रधान व अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया है।एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि डॉक्टर से वार्ता के बाद पता चला कि सभी लोग खतरे से बाहर हैं। और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।