बिजनौर

घर मे घुसे नकाबपोश बदमाश,एक तमंचा और तलवार छोड़कर हुवे फरार

घर मे घुसे नकाबपोश बदमाश,एक तमंचा और तलवार छोड़कर हुवे फरार
x

बिजनौर। बिजनौर के हल्दौर थाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद। चोरी करने के इरादे से घर मे घुसे तीन नकाबपोश बदमाशों ने वृद्ध महिला जो लघुशंका के लिए उठी थी उसको तमंचे की बट मारकर घायल कर दिया। महिला के शोर की आवाज सुनकर परिजनों के जागने पर तीनों बदमाश मस्जिद के पास एक तमंचा और तलवार छोड़कर हुवे फरार।

आपको बता दे ये पूरा मामला बिजनौर के थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव पावटी का है जहां पर चोरी के इरादे से तीन नकाबपोश बदमाश कलसुम नाम की वृद्ध महिला के घर में घुस गए । लघुशंका करने उठी कलसुम ने जब देखा नकाबपोश तीन बदमाश घर के अंदर खड़े थे। महिला के शोर मचाने पर बदमाशों ने महिला के सिर में तमंचे की बट मार दी और उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

शोर की आवाज होने पर परिजनों के जागने पर तीनों बदमाश मस्जिद के निकट भागते समय एक तलवार और तमंचा छोड़कर फरार हो गए। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने तलवार और तमंचे को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story