- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- बिजनौर में बारिश से...
x
फैसल खान/बिजनौर
पहाड़ो पर लगातार हो बर्फबारी से जहाँ निचले मैदानी इलाकों में ठिठुरन के साथ ठंड बढ़ गई है तो वही रही सही कसर सुबह से रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से ठंड बेतहाशा बढ़ गई है।फसलों को भले ही बारिश से ज़्यादा नुकसान होने के आसार न हो लेकिन जानवरो से लेकर इंसान तक ठंड के मारे अपने घरों में कैद हो चले है।
जनपद बिजनौर में तड़के से ही रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है जिसकी वजह से हाड़ कपा देने वाली सर्दी से बचने के लिए कुछ तो अलाव जला कर सर्दी से बचते नज़र आ रहे है तो कुछ अपने घरों में कैद सर्दी से बच रहे है।मौसम विभाग ने अगले दो दिन की बारिश का अनुमान जताया है बिजनौर शहर में बारिश की वजह से बिजली भी गुल है ऐसे मौसम व बारिश से गरीब परिवार के मज़दूरों के लिए मुसीबत का सबब भी ज़रूर बनेगा.
Next Story