- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- नाबालिग लड़की ने पड़ोस...
बिजनौर : एक नाबालिग लड़की ने पड़ोस के रहने वाले एक युवक पर जबरन बलात्कार करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।उधर इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि पीड़िता परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।
जनपद बिजनौर में नाबालिग लड़कियों के साथ रेप की बढ़ रही घटनाओं को पुलिस रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है।जनपद बिजनौर के नांगल सोती क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिक लड़की ने पड़ोस के युवक पर बलात्कार का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
पता चला है कि पीड़िता अपने चाचा के घर से छत पर उपले उतारने गई थी। तभी पड़ोस का रहने वाला शमीम अचानक से छत पर आ गया और नाबालिग लड़की से जबरदस्ती बलात्कार करने के बाद उसे जान से मारने की धमकी देते हुए इस घटना के बारे में किसी को ना बताने की बात कहकर चला गया। बाद में नाबालिग लड़की ने घर में पहुंचकर जब घर वालों को आपबीती बताई तो लड़की के पिता ने नांगल सोती थाना क्षेत्र में आरोपी लड़के के खिलाफ बलात्कार की तहरीर दी है।एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फैसल खान बिजनौर