बिजनौर

बिजनौर : जमीनी विवाद में हत्या, पीड़ितों की गुहार - अपराधियों को पुलिस पकड़े वरना होगा सामूहिक आत्मदाह

Special Coverage News
3 Nov 2018 6:23 AM GMT
बिजनौर : जमीनी विवाद में हत्या, पीड़ितों की गुहार - अपराधियों को पुलिस पकड़े वरना होगा सामूहिक आत्मदाह
x
पिछलेे 18 अक्टूबर को धामपुर थाना क्षेत्र के नींदड़ू गांव में चर्चित विवादित भूमि पर भूमाफिया द्वारा गोली मारकर रियासत हुसैन की हत्या कर दी गयी थी?

नितिन द्विवेदी की रिपोर्ट

बिजनौर : कुछ दिन पूर्व धामपुर थाना छेत्र के निकट नींदड़ू ग्राम में जमीनी विवाद को लेकर हुई हत्या का मामला काफी बढ़ता जा रहा है l एक ओर जहां अपराधियों की पकड़ नहीं हो रही है तो वही दूसरी ओर मृतक के चचेरे भाई ने सामूहिक आत्मदाह करने की बात प्रशासन से कही हैl

आपको बता दें कि पिछलेे 18 अक्टूबर को धामपुर थाना छेत्र के नींदड़ू गांव में चर्चित विवादित भूमि पर भूमाफिया द्वारा गोली मारकर रियासत हुसैन की हत्या कर दी गयी थीl साथ ही उसके चचेरे भाई नज़ाकत हुसैन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी थी तथा इसी दहशत के चलते एक वृद्धा की भी मौत हो गयी थी l

गोलीकाण्ड की थाना धामपुर में धारा 302 के साथ अन्य सम्बंधित धाराओं में पांच लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हो चुका है परन्तु अभी तक सिर्फ एक आरोपी गिरफ़्तार हुआ है और बाकि चार अपराधी पुलिस की पकड़ से अभी तक बाहर हैl इसी मामले के चलते परिजनों और गांव वालो ने तहसील में उपजिलाधिकारी के सामने बैठ कर कल धरना दिया और चचेरे भाई रफत ने ये भी कहा कि अगर पुलिस ने अपराधियों को जल्द नहीं पकड़ा तो इसी धामपुर तहसील में 10-15 लोगो के साथ मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या कर लूंगा l जब प्रशासन हमारी कोई मदद नहीं कर रहा है तो￰ फिर यही रास्ता बचता हैl￰ परिजनों ने बातचीत के दौरान हमें बताया की दबंगो ने 41 बीघे खड़ा गन्ना जोत दिया और प्रशासन इस पर खामोश रहा ऐसा क्यों? अब हमें डराया जा रहा है चचेरे भाई रफत का साफ कहना है कि अपराधियों की गिरफ़्तारी करो वर्ना हम आत्मदाह कर लेंगे ल


Next Story