- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- भतीजे ने चाची पर किया...
भतीजे ने चाची पर किया वार, मौके से पुलिस ने किया गिरफ्तार
फैसल खान बिजनौर
बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव भगौता में आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक भतीजे ने घरेलू कलह के चलते अपनी चाची पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में महिला की हाथ की चारों उंगलियां कट गई और गर्दन पर काफी गहरी चोट आई है।
घटना के बाद घर मे चीख पुकार मच गई और आनन-फानन में परिजनों ने घायल महिला को सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया जंहा महिला का उपचार किया जा रहा है।
उधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी भतीजे सोनू को हिरासत में ले लिया है। पुलिस हिरासत में लेकर सोनू से घटना के सिलसिले में पूछताछ कर रही है। सोनू ने किस मामले को लेकर चाची पर हमला किया इसके बारे में अभी नहीं पता चल पाया है।
इस घटना को लेकर डॉक्टर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पारिवारिक क्लेश के चलते सोनू नाम के युवक ने अपने चाची पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ की जा रही है।