- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- नगर निकाय चुनाव को...
नगर निकाय चुनाव को लेकर बिजनौर में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू
नगर निकाय चुनाव को लेकर बिजनौर में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।सभी प्रत्याशी अपना अपना नामांकन करा रहे हैं।हालांकि इस बीच कानून व्यवस्था की दृष्टि से नामांकन स्थल के इर्द-गिर्द भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है और पुलिस के आला अफसर लगातार मौके का निरीक्षण कर रहे हैं।
गौरतलब है कि 4 मई को बिजनौर में नगर निकाय चुनाव को लेकर मतदान होना है। निर्वाचन आयोग से आए आदेश के बाद बिजनौर में नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। चुनावी मैदान में उतरी सभी प्रत्याशियों की नजरें चुनावी तारीख पर टिकी हुई थी हालांकि चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही बिजनौर शहर की गलियों में चुनावी बिगुल बज गया है।
बिजनौर के हर कस्बे में प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से वोटरों को लुभाने में लगे हुए हैं हालांकि चुनाव की तारीख का ऐलान होते ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है फिलहाल पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शांति से चल रहे नामांकन प्रक्रिया को लेकर अधिकारी भी अलर्ट है जिले में निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर प्रशासन ने भी कमर कस ली है।