- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- ओबीसी आयोग के अध्यक्ष...
ओबीसी आयोग के अध्यक्ष बोले रिपोर्ट देने में लगेंगे 6 माह
फैसल खान बिजनौर
निकाय चुनाव के लिए OBC आरक्षण आयोग के अध्यक्ष राम अवतार सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के लिए आयोग का गठन किया गया है। OBC आरक्षण कठिन व चुनौतीपूर्ण कार्य है। प्रदेश के हर जिले में जाकर सर्वे किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के जो जजमेंट हुए हैं और सरकार के दिशा निर्देश पर काम किया जाएगा। आयोग को रिपोर्ट देने में 6 महीने का समय लगेगा।
नगर निकाय चुनाव को लेकर एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में हलचल है तो सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लेकर आयोग का गठन कर दिया। बिजनौर के रहने वाले पूर्व न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह को अध्यक्ष नियुक्त किया है। जबकि आयोग में 4 सदस्य भी शामिल हैं। जिले में जाकर डाटा इकट्ठा किया जाएगा न्यायमूर्ति राम अवतार सिंह ने बताया कि यह काम चुनौतीपूर्ण है और पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिले में जाकर डाटा इकट्ठा किया जाएगा। इस पूरे काम में 6 माह का समय लगेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हाईकोर्ट औक सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट और सरकार के दिशा-निर्देश के साथ ही काम किया जाएगा।