- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- योगीराज में अधिकारी...
योगीराज में अधिकारी बेलगाम, किसान को जमकर पीटा, लेखपाल सस्पेंड
फैसल खान बिजनौर
बिजनौर के धामपुर में लेखपाल द्वारा किसानों के साथ जमकर मारपीट करने का आरोप मारपीट का वीडियो भी आया, सामने किसान निधि के लिए लेखपाल से रिपोर्ट लगवाने गया था. किसान तहसीलदार ने मामला संज्ञान में आने के बाद बी जे पी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर जाकर अवगत कर लेखपाल को निलंबित किया.
दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर की धामपुर तहसील परिसर का है जहां नेटवर्क क्षेत्र के रहने वाले किसान टीकम सिंह हल्का लेखपाल से किसान निधि के लिए रिपोर्ट लगवाने गए थे आरोप है कि लेखपाल ने पैसे लेने के बाद भी किसान की रिपोर्ट नहीं लगाई कहासुनी में मामला बढ़ गया और लेखपाल ने किसान को तहसील में ही जमकर मारा पीटा.
जिसका वीडियो भी सामने आया है यह मामला बी जे पी नेताओ ने डीएम व एसपी बिजनौर को अवगत करा निलंबित करा दिया डीएम बिजनौर रमाकांत पांडे के इस एक्शन से किसान व बी जे पी नेता में खुशी की लहर दौड़ गई.