- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- पुलिस ने पेश की मानवता...
बिजनौर
पुलिस ने पेश की मानवता की मिसाल, गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल
Shiv Kumar Mishra
30 July 2021 9:01 AM IST
x
फैसल खान
बिजनौर के किरतपुर क्षेत्र में एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी फरिश्ते बनकर पहुंचे और महिला को अस्पताल में भर्ती कराया।
बिजनौर के किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव सराय इम्मा निवासी फरहीन पत्नी वसीम को प्रसव पीड़ा होने पर उसको हॉस्पिटल ले जाने के लिए एंबुलेंस की हड़ताल के चलते कोई साधन नहीं मिलने पर जैसे ही पुलिस को खबर मिली।
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एक फरिश्ते के रूप में उस महिला को तत्काल अस्पताल में एडमिट कराया, जहां पर महिला की सकुशल डिलीवरी की गई अब जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं. साथ ही महिला ने फरिश्ते के तौर पर मदद करने आए पुलिसकर्मियों का दिल से आभार प्रकट किया. वहीं, सोशल मीडिया पर पुलिस के इस सराहनीय कदम की खूब तारीफ हो रही है।
Next Story