बिजनौर

बिजनोर में पुलिस पर पथराव, पुलिस कर्मियों की आंख में डाला मिर्च पाउडर

Shiv Kumar Mishra
17 Sept 2020 12:52 PM IST
बिजनोर में पुलिस पर पथराव, पुलिस कर्मियों की आंख में डाला मिर्च पाउडर
x

फैसल खान बिजनौर

मान्य उच्च न्यालय हाई कोर्ट के नोटिस पर घर पर समन तामील कराने गए पुलिस टीम पर घर की महिलाओ व् कई लोगो ने पुलिस को घेर कर पथराव कर दिया और इतना ही नहीं महिलाओ ने पुलिस कर्मियों की आंख में मिर्च पाउडर भी डाला इस हादसे में एक एसएसआई चोटिल हो गया. फ़िलहाल पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दर्जन भर पथरबाज़ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये पूरा मामला है बिजनौर के अलीनगर का जहाँ पर बीती रात पुलिस टीम हाई कोर्ट इलाहाबाद के आदेश हेबियस कॉपर्स रिट के संबन्ध में मुल्ज़िम के घर हाई कोर्ट के समक्ष पेश होने के संबंध में समन तामील कराने गयी थी. की इसी दौरान मुल्ज़िम के परिवार वालो ने पथराव कर दिया और इतना ही नहीं घर के महिलाओं ने मिर्च पाउडर पुलिस कर्मियो की आंख में झोक दिया.

बमुश्किल पुलिस मौका ए वारदात से निकल कर आई भारी फोर्स ले जाने के बाद पुलिस ने पांच को रंगे हाथ गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर दर्जन भर पत्थर बाज़ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है /फ़िलहाल पुलिस ने गाँव में भारी फोर्स तैनात कर दी है.

Next Story