बिजनौर

छात्र ने प्रधानाचार्य पर तानी पिस्टल, फिर...

छात्र ने प्रधानाचार्य पर तानी पिस्टल, फिर...
x

उत्तर प्रदेश में करीब चार महीने बाद आज से छात्रों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ कक्षा 6 से लेकर आठवीं तक के स्कूल खुल गए। हालांकि स्कूलों में उपस्थिति कम दिखाई दी। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराया जा रहा है। थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजेशन के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है।

बिजनौर के नजीबाबाद में भागूवाला के जीआईसी इंटर कॉलेज में तब अफरा तफरी मच गई जब एक छात्र ने प्रधानाचार्य पर पिस्टल तान दी। इसके बाद छात्र प्रधानाचार्य को धक्का देकर स्कूल से भाग गया। प्रधानाचार्य ने इस मामले में मंडावली पुलिस को तहरीर दी है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम को देखकर अन्य छात्र-छात्राओं में दहशत फैल गई।

बताया गया कि प्रधानाचार्य ने ड्रेस और हेयर स्टाइल को लेकर छात्र को डांटा था। इसी बात को लेकर छात्र ने पहले प्रधानाचार्य पर पिस्टल तान दी और फिर धक्का देकर भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Next Story