- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- मौज मस्ती करने गया...
मौज मस्ती करने गया युवक नहर के तेज वहाब में बह गया, परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल
बिजनौर: गर्मी से निजात पाने व मौजमस्ती के लिहाज़ से कुछ दोस्त राम गंगा नहर में नहा रहे थे इसी बीच पानी के तेज बहाव में अभिषेक नाम का शख्स डूब गया निजी गोताखोर व मुरादाबाद से आई 44 PAC बटालियन के गोताखोर नहर में मोटर बोट के ज़रिए युवक को तलाश रहे है लेकिन अभी तक युवक नही मिल पाया।
बिजनौर के गोहावर इलाके का रहने वाला अभिषेक कल दुपहर अपने कुछ साथियों के साथ राम गंगा नहर में मौज मस्ती व गर्मी से निजात मिलने के मकसद से नहा रहे थे कि इसी बीच अचानक नहर में पानी के तेज बहाव में महज़ 18 साल का अभिषेक डूब गया।
चश्मदीद दोस्तो ने अभिषेक के परिजनों को आप बीती सुनाई तो परिजनों के हाथ पांव फूल गए ।परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। शुरुआती दौर में निजी गोताखोरों ने नहर में अभिषेक की तलाश शुरू की लेकिन अभी तक कोई सफलता नही मिली। स्थानीय पुलिस ने मुरादाबाद से 44 PAC बटालियान गोताखोर की टीम मोटर बोट के जरिये नहर में लापता अभिषेक की तलाश जारी है।