- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- जंगल में महिला की लाश...
x
पशुओं के लिए जंगल मे चारा लेने गई महिला की गन्ने के खेत मे लाश मिली है।
पशुओं के लिए जंगल मे चारा लेने गई महिला की गन्ने के खेत मे लाश मिली है लाश मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी है साथ ही शुरुवाती दौर में पुलिस के अफसरों को लाश को देखकर म्रृत्यु का कारण स्प्ष्ट नही हो पा रहा है पीएम के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
-गन्ने के खेत मे चित मुद्रा में पड़ी लाश 54 वर्षीय समला की है जो बिजनौर के यूसुफपुर हमीद इलाके की रहने वाली है।समला आज सुबह अपने घर से पशुओं के लिए जंगल से चारा लेने के लिए निकली थी घर न पहुँचने पर परिजनों को चिंता सताई तलाश ने पर महिला की गन्ने के खेत मे लाश मिली है लाश मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के अफसरों ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।
Next Story