बिजनौर

उज्जवला योजना ताक पर रख रसोइया बनाती है चूल्हे पर रोटी

Special Coverage News
2 Nov 2018 3:20 AM GMT
उज्जवला योजना ताक पर रख रसोइया बनाती है चूल्हे पर रोटी
x

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जी हां नाम तो सुना ही होगा आपने ये वही योजना है जिसके माध्यम से गरीब से गरीब परिवार को गैस मुहैया कराना और जिसका एकमात्र उद्देश्य चूल्हे के धुए से दूर करना था यह योजना अपने आप में कितनी सक्षम हुई पेश है एक खास रिपोर्ट.


एक मुहावरा आपने सुना होगा चिराग तले अंधेरा जी हां यह मुहावरा यहां फिट बैठता है. भारत सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नाम से एक योजना चलाई थी. जिसका मकसद गरीब से गरीब परिवार को गैस मुहैया कराना था. लेकिन बिजनौर के कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं जिनमें आज भी चूल्हे पर रोटी बनाई जाती है और ये रसोईया पिछले 6 वर्षों से चूल्हे पर ही रोटी बना रही है. इन्हें आज तक गैस मुहैया नहीं हो सकी इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि सरकार की योजना कितनी सफल हुई होगी.


Next Story