- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- यूपी बड़ी खबर: बिजनौर...
यूपी बड़ी खबर: बिजनौर जिले में दो सगे भाइयों समेत 4 जवान लड़को की दर्दनाक मौत
बिजनौर मे दर्दनाक सड़क हादसा एक ही गांव के 4 जवान लड़को की हुई मौत घने कोहरे के कारण कार अनियंत्रित होकर गंगा बेराज मे गिरी खिड़की ना खुलने के कारण 4 लड़को की पानी मे ही हुई मौत जबकी एक लड़के ने जैसे तैसे करके कार से नकलकर बचाई अपनी जान कार मे सवार थे 5 लड़के
दरअसल ये दर्दनाक मंजर जिसने भी देखा उसकी चीख निकल गई मामला अफजलगढ़ और शेरकोट बॉर्डर पर हरेवली बेराज का है। जब शेरकोट के गांव नूरपुर छिपरी के रहने वाले 5 लड़के खुर्शीद उम्र 35 वर्ष पुत्र रशीद दूसरा मारूफ उम्र 19 वर्ष पुत्र रऊफ तीसरा फैसल उम्र 21 वर्ष पुत्र सिराजुद्दीन चौथा राशिद उम्र 20 वर्ष पुत्र मंगवा पांचवा सिकंदर उम्र 26 वर्ष पुत्र रऊफ वेगनार कार से अफजलगढ़ नुमाइश देखने के लिए गए थे वाहा से वापस आते समय रात लगभग 8 बजे कोहरा ज्यादा होने के कारण कुछ दिखाई नही दिया जिसके कारण कार अनियंत्रित होकर हरेवली बेराज मे गिर गई।
कार खुर्शीद चला रहा था जबकी सिकंदर आगे बैठा हुआ था और बाकी चारो लड़के पीछे बैठे हुए थे कार बैराज की रेलिंग को तोड़ते हुए कई फिट घरे पानी मे गिर गई बेराज मे कार गिरने की खबर से गांव मे मातम छा गया पूरे जिले मे खबर आग की तरह फेल गई हजारों की संख्या मे आसपास के लोग मोके पर जमा हो गए जैसे तैसे करके सिकंदर को सही सलामत बहार निकाल लिया गया जबकी 4 चारो लड़के कार के अंदर ही फसे रह गए जिनकी कार मे ही तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई।
सिकंदर और मारूफ दोनो सगे भाई है। मारूफ विगलांग था एक ही गांव के 4 जवान लड़को की मौत से आसपास के गावों मे मातम छा गया जैसे ही कार मे फसे चारो लड़को की बॉडी को पानी से बहार निकाला गया तो चीख पुकार मच गई। इन लड़को मे सिर्फ खुर्शीद शादी सुदा था बाकी लड़को की अभी शादी नही हुई थी बताया जा रहा है की जिस वेगनार कार से ये हादसा हुआ है। ये 10 दिन पहले ही नई निकाली थी रऊफ गांव के पूर्व प्रधान भी रह चुके है। फिलहाल इस दिल दहला देने वाले हादसे से पूरे बिजनौर मे मातम का माहौल है।