- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बिजनौर
- /
- यूपी पुलिस ने अंतिम...
यूपी पुलिस ने अंतिम संस्कार करके पेश की मानवता की मिशाल
फैसल खान बिजनौर
मंदिर के पुजारी की कोरोना महामारी के दौर में हुई मौत के बाद अपनो ने ही कोरोना के खौफ़ के मारे किनारा कर लिया लेकिन पुलिस ने पुजारी का अंतिम संस्कार कर की मानवता की मिसाल पेश पुलिस का मानवीय चेहरा देख इलाके के लोग पुलिस की प्रंशसा करते नही थक रहे एसपी ने इस पूरे मामले में पुलिस की पीठ थपथपाते हुए सराहनीय कार्य को देखते हुए पुलिस टीम को दस हज़ार रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया है।
सुभाष चन्द्र नाम का 75 वर्षीय पुजारी बिजनोर के नागलसोती में शिव मंदिर में पिछले कई सालों से मंदिर की सेवा कर रहा था।दमा की बीमारी में पुजारी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।पुलिस व आस पास के पड़ोसियों ने पुजारी के परिजनों को बुलाने की कोशिश की लेकिन कोरोना के डर से बेटा व सगे सम्बन्धियो ने आने से मना कर दिया उसके बाद नागलसोती पुलिस के थानां प्रभारी दारोगा व पुलिस कर्मी व प्रिंट के पत्रकार ललित जोशी संघ के कार्यकर्त्ता ने पुजारी के अंतिम संस्कार का बीड़ा उठाया।
हिन्दू रीति रिवाज़ के तहत पुलिस टीम ने अर्थी को सजाकर बिजनौर गंगा बैराज घाट पर अंतिम संस्कार किया पुलिस टीम का सराहनीय कार्य देखते हुए एसपी धर्मवीर सिंह ने दस हज़ार रुपए की नक़द राशि देकर सम्मानित किया साथ ही पुलिस की इस पहल से अवाम ने भी खूब प्रशंसा की है।