बिजनौर

बिजनौर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत

Shiv Kumar Mishra
11 March 2020 3:33 PM IST
बिजनौर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
x

फैसल खान बिजनौर,

बिजनौर के चांदपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई है. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है . उनका कहना है कि ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करते थे. पुलिस जांच में जुट गई है.

दरअसल यह पूरी घटना बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव सैंदवार की है. जहां संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत का मामला प्रकाश में आया है. विवाहिता के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मृतिका के भाई ने थाने तहरीर मैं बताया कि उसने अपनी बहन जीमा की शादी लगभग 5 वर्ष पूर्व गौतम पुत्र जय सिंह निवासी सेंदवार से की थी. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उनकी बहन को प्रताड़ित करते थे.आज उनके नंबर पर फोन गया कि उनकी बहन की तबीयत खराब है हमने आकर देखा तो हमारी बहन की मृत्यु हो चुकी थी ससुराल पक्ष के सभी लोग मौके से फरार है

एसपी सिटी लक्ष्मी मौके पर पहुंचे कहांं लाश का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तहरीर और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Next Story