उत्तर प्रदेश

राज्यसभा की खाली सीट के लिए बीजेपी ने दिनेश शर्मा को बनाया अपना उम्मीदवार

Sonali kesarwani
3 Sept 2023 4:21 PM IST
राज्यसभा की खाली सीट के लिए बीजेपी ने दिनेश शर्मा को बनाया अपना उम्मीदवार
x

राज्यसभा की खाली सीट के लिए बीजेपी ने दिनेश शर्मा को बनाया अपना उम्मीदवार

यूपी में राज्यसभा की खाली हुई सीट के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। जिसके लिये उन्होने दिनेश शर्मा को चुना है।

राज्यसभा में खाली सीट के लिए मतदान की तरीख का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 5 सितंबर है और नामांकन की जांच अगले दिन की जाएगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख 8 सितंबर है। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा और वोटों की गिनती उसी दिन शाम 5 बजे की जाएगी। चुनाव आयोग ने हाल ही में वरिष्ठ भाजपा नेता हरिद्वार दुबे के निधन के कारण खाली हुई सीट पर 15 सितंबर को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा के लिए उपचुनाव कराने की घोषणा की थी।

उपमुख्यमंत्री रह चुके है दिनेश शर्मा

डॉक्टर दिनेश शर्मा 2017 से 2022 के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में यूपी के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय में वाणिज्य के प्रोफेसर दिनेश शर्मा लगातार दो बार लखनऊ के मेयर रहे हैं। भाजपा केन्द्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी राज्यसभा के उपचुनाव हेतु डॉ. दिनेश शर्मा के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।

Also Read: लालू यादव के साथ मिलकर राहुल गांधी ने बनाया चंपारण मटन, सामने आई वीडियो ने जीता लोगों का दिल

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story