- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गरीबों और बेरोजगारों...
गरीबों और बेरोजगारों की रोजी रोटी की व्यवस्था करने पर बसपा सरकार का पूरा जोर रहेगा
बहिन जी का आज का भाषण एतिहासिक भाषण था, जिसे विकास की चाह रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुनना चाहिए..
इस भाषण में वो सब कुछ था जोकि विकास करने वाले किसी भी व्यक्ति के भाषण में होना चाहिए न कि झूठी और हवा हवाई बातें करने वाले की बातों में..
बहिन जी ने बताया कि बसपा की आने वाली सरकार में किन-किन बातों पर विशेष ध्यान रखा जाएगा और किस प्रकार विकास की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा..
आज की सबसे मुश्किल समस्या गरीबी और बेरोजगारी पर उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि गरीबों और बेरोजगारों की रोजी रोटी की व्यवस्था करने पर बसपा सरकार का पूरा जोर रहेगा ।
इसके साथ ही शिक्षक कर्मचारी और दूसरे कर्मचारी जो अपनी समस्याओं के लिए आए दिन आंदोलन करते रहते हैं, उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए आयोग बनाया जाएगा ।
कोई नए अस्पताल ,पुल और सड़कें नहीं बनाई जाएगी बल्कि पहले से मौजूद इनकी जो हालत खराब है उन्हें ही सुधारा जाएगा_
सपा और भाजपा की सरकार में चालू की गई किसी भी योजना को रोका नहीं जाएगा_
बल्कि उसकी उचित समीक्षा कर पूरा किया जाएगा_
और न ही उनकी सरकार की किसी योजना का नाम बदलने का नाटक किया जाएगा_
बसपा की बनने वाली सरकार में होने वाले समग्र विकास का बिना किसी भेदभाव और द्वेष से अंजाम तक पहुंचाया जाएगा, जिससे सर्वसमाज को उसका लाभ मिल सके..!
बहिन जी सच में आप जैसा कोई नहीं..