उत्तर प्रदेश

BSP नेता का अजीब बयान, गंगा से शुद्ध 'ताड़ी', ज्यादा पिएंगे तो कोरोना से भी बचेंगे

Arun Mishra
23 Dec 2020 10:46 AM IST
BSP नेता का अजीब बयान, गंगा से शुद्ध ताड़ी, ज्यादा पिएंगे तो कोरोना से भी बचेंगे
x
राजभर ने यह भी कहा कि 'ताड़ी' रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और इसकी एक-एक बूंद गंगा नदी के पानी से भी शुद्ध है.

बलिया : उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी के अध्यक्ष भीम राजभर ने दावा किया है कि अगर लोग ज्यादा मात्रा में देसी शराब 'ताड़ी' पिएंगे तो वे कोरोनावायरस के शिकार नहीं होंगे. राजभर ने यह भी कहा कि 'ताड़ी' रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है और इसकी एक-एक बूंद गंगा नदी के पानी से भी शुद्ध है.

बलिया में BSP के एक कार्यक्रम में बोलते हुए भीम राजभर ने कहा, 'अगर लोग बड़ी मात्रा में ताड़ी पीते हैं तो उन लोगों को कोरोनावायरस छू भी नहीं सकेगा. राजभर समुदाय में बच्चों की परवरिश ताड़ी बनाने से शुरू होती है.' हालांकि ताड़ी कोरोना से कैसे बचाएगी, इसका उन्होंने कोई प्रमाण पेश नहीं किया.

उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा, 'कुछ लोग बेफिजूल की बातें करके राजभर समुदाय को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन लोगों को ऐसे लोगों से सावधान रहना चाहिए. समुदाय के ऐसे लोगों को बसपा में सम्मान मिला है.'

Next Story