- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बदायूं
- /
- बदायूं के दातागंज...
बदायूं के दातागंज कोतवाली पुलिस द्वारा हत्या का 24 घण्टे के अंदर किया गया खुलासा ।
प्रभारी निरीक्षक दातागंज सौरभ सिंह के द्वारा हत्या का 24 घण्टे के अन्दर किया खुलासा वहीं आरोप मे प्रकाश मे आये 02अभि0गणो को गिरफ्तार कर जेल भेज। रविन्द्र सिंह पुत्र सूरजपाल नि0 ग्राम उरैना थाना दातागंज जनपद बदायूं के द्वारा सूचना दी गयी कि वादी के भाई अरविन्द सिंह की अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा गला दवाकर हत्या कर दी गयी है।
प्राप्त सूचना के आधार पर पंजीकृत हुआ था मुकदमा उपरोक्त की विवेचना के दौरान यह ज्ञात हुआ की मृतक अरविन्द की पत्नी के नाजायज सम्बंध मोहित सिंह पुत्र मुनेन्द्र पाल सिंह से थे चूकि मृतक अरविन्द सिंह शराब के नशे का आदि था अकसर उसके सो जाने के बाद यह लोग आपस मे मिलते थे और शारिरिक सम्बन्ध बनाते थे ।
रूचि ने एक दिन मोहित को फोन करके अपने घर पर बुलाया था और जिस दौरान यह लोग आपस मे शारिरिक सम्बन्ध बना रहे थे तभी रूचि का पति जाग गया था उसने इन लोगो को आपत्तिजनक स्थिति मे देखकर गालिया दोनी शुरू कर दी थी तो मोहित ने मृतक अरविन्द को चारपाई पर धक्का देकर गिरा लिया और रूचि ने अरविन्द के दोनो हाथ पकड़ लिये और अरविन्द की गला दवाकर हत्या कर दी थी