- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बदायूं
- /
- साधु के वेश में भीख...
साधु के वेश में भीख मांगते तीन मुस्लिम व्यक्ति गिरफ्तार, पुलिस ने FIR दर्ज कर जेल भेजा
बदायू पुलिस ने तीन ऐसे मुस्लिम व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो साधु का वेश रखकर इलाके में भीख मांग रहे थे। उनके पास सजेधजे तीन नंदी भी मिले हैं। पकड़े गए तीनों लोगों में एक हरदोई और दो शाहजहांपुर जिले के रहने वाले हैं। थाना पुलिस उनका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है।
तीनों मुस्लिम व्यक्ति घूमते हुए तीन नंदी लेकर थाना क्षेत्र के गांव नवीगंज पहुंचे। वह घर-घर जाकर लोगों से भीख मांग रहे थे। उन्हें देखकर गांव में तमाम लोग जमा हो गए क्योंकि वह कुछ शब्द ऐसे बोल रहे थे, जिससे लग रहा था कि वह मुस्लिम हैं। इससे लोगों ने तुरंत थाना पुलिस को सूचना दे दी। बताया जा रहा है कि उस वक्त एसओ रामेंद्र सिंह, एसआई इंद्रदेव सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह और ईश्वरदत्त के साथ थाना क्षेत्र के गांव गौतरा में गश्त कर रहे थे। वह सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंच गए और तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया गया।
उन्हें थाने ले जाकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने अपने नाम शाहजहांपुर जिले में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बारा तिहारी निवासी अनीश पुत्र मोहम्मद अली, वली मोहम्मद उर्फ खुटी पुत्र नासिर और हरदोई जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला गिलजई निवासी टुरी शकीर बताए। इस पर थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ लोगों के धर्म और धार्मिक विश्वासों का अपमान करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।