
Archived
बदायूं में अज्ञात वाहन ने रोंदे तीन युवक, तीनों की मौके पर मौत रोड किया जाम
शिव कुमार मिश्र
11 July 2018 10:22 PM IST

x
बदायूँ जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के बदायूँ फरूखाबाद हाईवे पर हयातनगर पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंदा. तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. एक्सीडेंट के बाद रोड पर लंबा जाम लग गया. थाना पुलिस मौके पर पहुंची तब जकर जाम खुलवाने के लिए लोगों को समझाया.
टक्कर मारकर अज्ञात वाहन फरार हो गया. टक्क्र लगने से तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. युवाओं की मौत से लोगों में बेहद गुस्सा था.

शिव कुमार मिश्र
Next Story