- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- बुलंदशहर
- /
- बुलंदशहर: यूपी पुलिस...
बुलंदशहर: यूपी पुलिस का ऐसा खौफ, एनकाउंटर के डर से गले में तख़्ती डालकर थाने पहुंचे 307 के आरोपी, बोले- 'अपराध छोड़ना चाहते हैं'
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश पुलिस का ऐसा खौफ है कि आरोपी खुद थाने में सरेंडर करने पहुँच गए. जी हाँ पूरा मामला है जनपद बुलंदशहर का है, जहां 307 जैसी गंभीर धाराओं के मुक़दमे में वांछित दो आरोपी गले में तख़्ती डालकर थाने में सरेंडर करने पहुंच गए.
बुलंदशहर एसएसपी श्लोक कुमार ने जपनद में आते ही अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है जिसके बानगी भी अब जनपद में देखने को मिल रही है.
दरअसल, सिकन्द्राबाद थाने से थे वांछित दो आरोपी अतीक और शाहरुख 307 जैसी गंभीर धाराओं के मुक़दमे में वांछित थे. दोनों आरोपियों ने सिकन्द्राबाद कोतवाली पहुंचकर सरेंडर किया और कहा कि हम भी मुख्य धारा में आना चाहते हैं.
हम अपराध की दुनिया छोड़कर मुख्य धारा में आना चाहते हैं, इस स्लोगन के साथ दोनों आरोपी थाने पहुंचे थे. आपको बतादें आरोपियों ने नगर निवासी एक युवक पर जानलेवा हमला किया था. दो दिन पहले दबिश देने गई पुलिस की टीम पर भी आरोपी पक्ष ने हमला कर दिया था. जिसके बाद मुख्यारोपी अतीक और शाहरुख आज एनकाउंटर के डर से ख़ुद थाने पहुंचे और सरेंडर किया.
बुलंदशहर: यूपी पुलिस का ऐसा खौफ, एनकाउंटर के डर से गले में तख़्ती डालकर थाने पहुंचे 307 के आरोपी, बोले- 'अपराध छोड़ना चाहते हैं'@bulandshahrpol pic.twitter.com/LIXJLiy2S5
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) June 22, 2022